वायरल
एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

सलमान खान से दोस्ती पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकाया
चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्रोई गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।
यह घटना रविवार को कनाडा के वैंनकूवर एरिया में हुई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब के कई कलाकार कनाडा में शिफ्ट हो चुके हैं। वहां पर भी उनके ऊपर हमले हो रहे हैं। इससे पहले पंजाबी फिल्म अभिनेता एवं गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी पिछले साल फायरिंग की घटना हुई थी। एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली।

उसने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि, “राम राम जी सारे भाईयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे। “