अपराध
एटीएम मशीन में धोखाधड़ी करके पैसे निकालने वाले पांच शातिर ठग गिरफ्तार
वाराणसी। एटीएम मशीन में धोखाधड़ी करके पैसे निकालने वाले पांच शातिर ठगों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को सनबीम वरुणा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 66 एटीएम कार्ड, 11000 रूपये नगद, 5 मोबाईल फोन व 1 चार पहिया वाहन सियाज कार बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम जोगिन्दर सिंह, सलमान खान, विजय कुमार, हर्ष चौहान एवं दुष्यन्त चौधरी है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि, हम सभी लोग दिल्ली, यूपी, उत्तराखण्ड, हरियाण राज्यों के विभिन्न शहरों में स्थित बैंको के एटीएम मशीनों पर पैसा निकालने के लिए आने वाले व्यक्तियों को बहकावे में लेकर उनका कार्ड स्वाइप कर देते थे या फिर मौका पाने पर कार्ड बदल देते थे और कार्ड का पिन जानने के बाद भी पैसा निकाल लेते थे।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में थाना कैण्ट की पुलिस, एसओजी टीम एवं सर्विलांस सेल की टीम के पुलिसकर्मी शामिल रहें।