Connect with us

अपराध

एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Published

on

गोंडा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे को ढेर कर दिया। हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से अधिक संगीन मामलों में वांछित सोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें SHO नरेंद्र राय की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच सकी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी सोनू पासी सनौली मोहम्मदपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख सोनू ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अपराधों की लंबी फेहरिस्त
पुलिस के अनुसार, सोनू पासी के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराधों के कुल 48 मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में 24 अप्रैल को डिक्सर गांव में हुई चोरी के दौरान एक हत्या के मामले में वह मुख्य आरोपी था। उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि सोनू फरार चल रहा था।

मौके से असलहा बरामद
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बदमाश के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa