जौनपुर
एक बिस्वा जमीन बना जानलेवा विवाद, चार आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के जीरकपुर गांव में शनिवार देर शाम आबादी की एक बिस्वा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में दबंगों ने 55 वर्षीय दिव्यांग हरिशंकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मामले में मृतक की पत्नी मंजू की तहरीर पर चार आरोपियों – कैलाश, अमन, रिया और कमला के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को देर रात गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
पैमाइश में देरी बनी मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, हरिशंकर और उनके पड़ोसी के बीच आबादी की एक बिस्वा भूमि को लेकर छह महीने से विवाद चल रहा था। जमीन न्यायालय में विचाराधीन थी और धारा 24 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद राजस्व विभाग की ओर से समय पर प्रारंभिक पैमाइश नहीं की गई, जिससे तनाव गहराता गया।
शनिवार शाम हरिशंकर जब अपने पड़ोसी से जमीन पर कब्जा न करने का अनुरोध करने उनके घर पहुंचे, तो कैलाश और उसके परिजनों ने डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
बेटी की शादी पर छाया मातम
हरिशंकर अपने परिवार के इकलौते सहारे थे। उनके दो बेटे – बड़ा बेटा विकास (दिल्ली में कार्यरत) और छोटा बेटा आकाश – हैं, जबकि बेटी नीतू (24) की शादी की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “बिटिया की शादी का सपना अधूरा रह गया।”
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेजा, लेकिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया 16 घंटे बाद शुरू हो सकी।
सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया, “विवादित जमीन पर मड़ई रखने को लेकर विवाद हुआ था। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।”