Connect with us

वाराणसी

एक तरफ़ा प्यार में अंधा सिरफिरे आशिक ने शादी न होने पर दी युवती के पिता को  गोली मारने की धमकी

Published

on

वाराणसी। जनपद के बड़ागाँव क्षेत्र में एक तरफा प्यार में अंधा सिरफिरा आशिक युवती से जबरदस्ती शादी करने की जिद पर इस तरह अड़ गया की उसने युवती के पिता को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे डाली।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त वाराणसी ने बड़ागाँव पुलिस को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है जिसके सापेक्ष में स्थानीय पुलिस बुधवार की शाम आरोपी आशिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार, थानाक्षेत्र के पुआरी खुर्द गाँव निवासी जितेंद्र कुमार नामक एक युवक इसी थानाक्षेत्र के एक युवती से एक तरफा प्यार करता है और युवती और उसके पिता का मोबाइल नंबर लेकर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा है। युवती और उसके पिता द्वारा शादी से इंकार करने पर आरोपी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है यहां तक की 23 सितंबर को आरोपी ने युवती के पिता को शादी न करने पर गोली मारने की धमकी दिया है ।

युवती के पिता ने पुलिस को बताया की मेरी बेटी बाबतपुर स्थित एक कालेज से बीए उत्तीर्ण कर बीएड की तैयारी कर रही है। एक वर्ष पूर्व जब मेरी बेटी कालेज से वापस अपने घर जा रही थी उसी समय जितेन्द्र मेरे बेटी का मोबाइल छिन कर उसका तथा मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और बराबर शादी करने की जिद करने लगा तथा अलग अलग तीन नंबरो से फोन कर मुझे तथा मेरे बेटी को धमकी देने लगा और मेरे बेटी से कहने लगा कि अपने पिता को समझाओ अगर तुम्हारे पिता नहीं मानेगे तो मै उनको गोली मारकर तुम्हे उठा ले जाऊँगा।

थक हार कर मैं बीते सोमवार को लगभग आठ बजे सुबह आरोपी के घर जाकर उसके पिता तथा भाई से उसकी शिकायत की तो उन लोगो ने भी अनसुना कर दिया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa