अपराध
एक गौ तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम से वध के लिए जा रहे 27 पशु बरामद

चंदौली। सैयदराजा पुलिस टीम ने एक डीसीएम वाहन से क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 27 गोवंशों को बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11 और भारतीय दंड संहिता की धारा 325 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन जिसमें कुल 27 राशि गोवंशो को क्रूरतापूर्वक बाँधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद मय हमराहियान द्वारा एनएच 2 हाईवे पर नौबतपुर पुलिस यार्ड से पहले इण्डिन पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन मय गोवंशों की बरामदगी करते हुए एक शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।