Connect with us

गाजीपुर

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों को फील्ड विजिट के निर्देश

Published

on

निर्वाचन प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर

जखनियां (गाजीपुर)। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 373-जखनिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) एवं सुपरवाइजरों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश कुमार गुप्ता ने की।

बैठक में BLO ऐप पर नियमित लॉगइन करने, मतदाता सूची में सुधार हेतु समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा फार्म 6, 7 एवं 8 के प्राप्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। उप जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्वाचन की रीढ़ होती है। अतः प्रत्येक BLO अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें।

Advertisement

बैठक में पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa