गाजीपुर
उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मोहम्मदाबाद में भव्य प्रदर्शनी

गाजीपुर। जिले की मोहम्मदाबाद तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ एसडीएम हर्षिता तिवारी और भाजपा नेता पियूष राय ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी जनता को दी। तहसील प्रांगण में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां योजनाओं को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड और स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई और इच्छुक लोगों के लिए ऑन-द-स्पॉट आवेदन की सुविधा भी प्रदान की।
जनता ने इस प्रदर्शनी को काफी लाभकारी बताया और सरकार के प्रयासों की सराहना की। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जनता के कल्याण के लिए हैं और हर व्यक्ति को इनका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।
इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी ने जनता और प्रशासन के बीच संवाद को और अधिक मजबूत किया, जिससे लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच सके।