वायरल
उत्तर प्रदेश के कई इलाके में भारी बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश में फिर से मानसून अब वापसी की राह पर है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज करीब 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसमें जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया समेत कई जिले में शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में 28 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में भी 28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।
तो वहीं बुधवार को यूपी के मुरादाबाद,वाराणसी, बरेली, फतेहपुर, मथुरा समेत सात शहरों में बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर इससे अछूता रहा। मथुरा में इतनी तेज बारिश हुई कि कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया और बाइकें तक डूब गईं। कई ऑफिसों के अंदर पानी भर गया। सड़के तालाब जैसी नजर आ रही थीं। इसके साथ ही शाहजहांपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी बीएचयू और सुल्तानपुर में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई।