Connect with us

राज्य-राजधानी

ईडी ने जब्त की शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड की करोड़ों की संपत्तियां

Published

on

286 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का खुलासा

नई दिल्ली। शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 79.78 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं। यह मामला बैंकों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए 286 करोड़ रुपये के लोन घोटाले से संबंधित है।

ईडी ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई, मुंबई, सातारा, रायगढ़ और उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल में स्थित संपत्तियां अटैच की हैं। इनमें फ्लैट, प्लॉट, होटल और कृषि भूमि शामिल हैं। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) मुंबई द्वारा दर्ज एक एफआईआर पर आधारित है। आरोप है कि कंपनी के तत्कालीन निदेशक और अन्य ने फर्जी स्टॉक स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और बिक्री दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन लिया और इस धनराशि को शेल कंपनियों के जरिए डायवर्ट कर दिया।

ईडी ने 23 अक्टूबर 2024 को छापेमारी के दौरान 16.42 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां जब्त की थीं, जिनमें बैंक खाते, एफडी और डीमैट खाते शामिल हैं। अब तक ईडी इस मामले में कुल 96.20 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में एजेंसी की सख्ती को दर्शाता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa