सियासत
इंडिया सरकार बनी तो समान GST, महिलाओं के लिए सालाना 1 लाख : मल्लिकार्जुन खड़गे
मुंबई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार खत्म होने से पहले मुंबई में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के घोषणापत्र में कई अहम योजनाएं जनता के सामने पेश की हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार आएगी जीएसटी की दरें सभी वस्तुओं पर एक समान लागू करेंगे, जिससे सभी को फायदा होगा। महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
खड़गे ने आगे कहा कि, पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन दे रहे हैं, लेकिन फूड सिक्योरिटी की गारंटी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार की योजना थी और इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर हम 10 किलो देंगे।
साथ ही किसानों के उपयोग की जानेवाली खाद-बीज, ट्रैक्टर एवं उपकरणों को जीएसटी से मुक्त कर दिया जाएगा। हम 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे। 30 लाख सीटों पर भर्ती करेंगे तथा मनरेगा की तर्ज पर शहर के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का प्रबंध करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा है कि ‘सपा, कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी।’ इस पर पलटवार करते हुए खड़गे ने कहा कि हमने आज तक बुलडोजर नहीं चलाया।
उन्होंने आगे कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे। मनरेगा का दायरा बढ़ाकर शहरों तक ले जाया जाएगा ताकि शहरी बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। खड़गे ने आश्वासन दिया कि गठबंधन की सरकार सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और हर नागरिक को न्याय मिलेगा।