Connect with us

वाराणसी

आसमान से बरस रही आग, लू का कहर जारी

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है, जबकि बांदा में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश से राहत की कोशिश जरूर हुई है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में लू और उमस से हालात बदतर बने हुए हैं। वाराणसी में शनिवार दोपहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहेगा। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जो स्थानीय मौसम में अस्थायी बदलाव ला सकती हैं।

शनिवार को सबसे ज्यादा लू का प्रभाव चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, कानपुर नगर और देहात, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में देखने को मिलेगा। इसके अलावा एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

पूर्वांचल के जिलों जैसे देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में आज बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। इन इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50 किमी/घंटा तक हो सकती है।

Advertisement

आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप पश्चिमी यूपी में बना रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश के कारण थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और रविवार तक गर्मी चरम पर रह सकती है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड में रखते हुए लू से बचाव के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा गया है। जनता से अपील की गई है कि अत्यधिक गर्मी के समय घर से निकलने में सावधानी बरतें और पानी का अधिक सेवन करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa