खेल
आरसीबी की इस वजह से हो गई किरकिरी, सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने से उत्साह से लबरेज आरसीबी के खिलाड़ियों ने जीत के जश्न के बीच खेल भावना का ध्यान नहीं रखा। सीएसके के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी यह भी भूल गए कि विरोधी टीम से हाथ भी मिलाना पड़ता है। वहीं जब आरसीबी के विराट कोहली को ये बात पता चली तो वह सीधे धोनी के पीछे-पीछे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्हें नहीं पता था कि इस बात का इतना बखेड़ा हो जाएगा।
पूर्व क्रिकेटरों, कॉमेंटेटरों ने भी इस प्रकार आरसीबी के खिलाड़ियों के हाथ मिलाये बिना ही ड्रेसिंग रूम में जाने पर नाराजगी जतायी है। इसके अलावा तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
Continue Reading