Connect with us

पूर्वांचल

आरपीएफ डीडीयू ने बचाई वृद्ध व्यक्ति की जान

Published

on

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुरक्षा में मुस्तैद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बीते रविवार को गाड़ी संख्या 03383 गया- पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मेमू में यात्रारत एक वृद्ध व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया। जिसे आरपीएफ के सहयोग से उचित उपचार हेतु तुरंत लोको हॉस्पिटल डीडीयू भेजा गया जहां आरपीएफ व अस्पताल के कर्मियों ने बीमार व्यक्ति की देखभाल की ।जब वृद्ध व्यक्ति को होश आया तो उन्होंने अपना परिचय शिवपूजन प्रजापति, निवासी – बहुती पोस्ट जगदीशपुर, थाना- बारुन, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया।

इसके बाद उचित माध्यम से आरपीएफ द्वारा बीमार व्यक्ति के परिजन से संपर्क किया गया। सूचना पाकर उनके भतीजे शशि रंजन के आने पर सुपुर्द किया गया। भतीजे के मुताबिक वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह बिना किसी को बताएं अपने घर से निकल गए थे। इस कड़ाके की ठंड में बिना पर्याप्त गर्म कपड़े के ट्रेन से सफर करने की वजह से उन्हें ठंड लग गई थी और वह बीमार पड़ गए। आरपीएफ की पहल तथा देखभाल की वजह से वृद्ध की जान बच गई जिसके लिए वृद्ध के परिजन ने आरपीएफ का धन्यवाद किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page