Connect with us

गाजीपुर

आरपीएफ की छापेमारी में पकड़े गए 133 यात्री, वसूला जुर्माना

Published

on

दिलदारनगर (गाजीपुर)। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाना दिलदारनगर द्वारा विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डीडीयू, चंदौली के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें आरपीएफ के 8 और जीआरपी के 6 अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया।

अभियान के दौरान रेलवे अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले, महिला डिब्बे में अनाधिकृत पुरुष यात्री, स्टेशन परिसर में उपद्रव करने वाले तथा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले शामिल थे।

सभी आरोपितों को मौके पर ही दिलदारनगर में संचालित अस्थायी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा सुनवाई कर उन्हें आर्थिक दंड दिया गया। कुल मिलाकर 68,985 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया, जिसे तत्काल जमा कराने के उपरांत संबंधित व्यक्तियों को छोड़ दिया गया।

रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करना और स्टेशन परिसर में अनुशासन बनाए रखना है। आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे औचक अभियान जारी रहेंगे।

Advertisement

इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी एमपी सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, उपनिरीक्षक राजीव कुमार, आरक्षी सुमेश केशरी, आरक्षी हरीशंकर सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa