पूर्वांचल
आभूषण साफ कराने के नाम पर ठगी गई महिला

केराकत (जौनपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भौरा गांव में गुरुवार दोपहर को एक ठगी की घटना सामने आई, जहां ठग आभूषण साफ करने के बहाने लगभग तीन लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित ओमकार त्रिपाठी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं। ठग एक बाइक पर सवार होकर आए और तांबे की तारें साफ करने के बहाने महिलाओं का विश्वास जीत लिया। आभूषण साफ करने के दौरान उन्होंने गर्म पानी की मांग की। और जैसे ही महिलाएं पानी लाने गईं ठग गहने लेकर फरार हो गए। ठगी का एहसास होते ही महिलाओं ने शोर मचाया लेकिन तब तक ठग भाग चुके थे।
Continue Reading