अपराध
आजमगढ़ में मुठभेड़, 50 हजार के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ की पुलिस इस समय एक्शन मोड में है। जिले में बुधवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 50000 के इनामी सहित दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।आजमगढ़ के एएसपी चिराग जैन ने बताया कि फूलपुर कोतवाली पुलिस को बुधवार की रात मुखबीर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में लूट को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी बिना नंबर की बाइक से टिकरिया-मनरा होते हुए फूलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और उसने मनहरा गांव स्थित संकट मोचन कूटी के पास घेराबंदी कर लिया।
कुछ समय के बाद एक बाइक पर तीन बदमाश आते हुए दिखे। पुलिस ने टॉर्च दिखाकर जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक को मोड़कर भागने लगे। हड़बडा़हट में बाइक पलट गई तो तीनों अपराधी झाड़ियों में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने फायर किया तो रमेश नोना नाम के एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जबकि दूसरे बदमाश सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तीसरा बदमाश राहुल नोना अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।