Connect with us

पूर्वांचल

आजमगढ़ की रैली में बोले पीएम मोदी ‌- “कोई भी माई का लाल‌ CAA और आर्टिकल 370 नहीं हटा सकता”

Published

on

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के वोटरों में जोश भरने का काम किया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

इस दौरान पीएम मोदी ने आजमगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर कहा कि, “कोई भी माई का लाल इस कानून को खत्म नहीं कर सकता। इसके अलावा आर्टिकल 370 पर भी कोई हिमाकत नहीं कर सकता।”

आपने देखा होगा कि हमारे विरोधियों की बोलती बंद हो गई है। उनके मुंह पर ताला लग गया है। वे दबी जुबान में लोगों से कह रहे हैं कि मोदी जाएगा तो हम 370 वापस लेकर आएंगे। अब कोई भी 370 को वापस लाकर वोटबैंक की राजनीति नहीं कर पाएगा। मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी है। 370 की दीवार गिरा दी है।जिस तरह के चौथे चरण के चुनाव में श्रीनगर में वोटिंग हुई, वह गवाह है। चालीस साल के बाद वहां भारत के लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया। संविधान का गौरवगान किया गया। मतदान करके लोग गर्व महसूस कर रहे हैं कि वे हिंदुस्तान की सरकार बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं साफ कर दूं कि चाहे कितनी भी ताकत लगा लो। मैं भी मैदान में हूं, तुम भी मैदान में हो। लेकिन आप सीएए नहीं मिटा पाओगे। आने वाले महीनों बंगाल से लेकर दिल्ली, पंजाब तक हजारों शरणार्थी परिवारों के पास उनकी पहचान होगी।‌ ये लोग जो अब अनाथ की तरह रहे हैं। लेकिन अब वे सम्मान के साथ रहेंगे।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page