सोनभद्र
आकाशीय बिजली से डरे दो बाइक सवार आपस में भिड़े, एक गंभीर

बीजपुर (सोनभद्र)। शुक्रवार दोपहर झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की तेज गरज और चमक से घबराकर दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसा नकटू के पास रेणुकोट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरसोती गांव निवासी त्रिभुवन पुत्र मानशाह (35) एक बाइक से बीजपुर की ओर जा रहे थे, जबकि पिंडारी सेवकामोड़ निवासी छोटेलाल पुत्र ललई (45) दूसरी दिशा से आ रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना और बिजली की चमक से दोनों डरकर नियंत्रण खो बैठे और बाइक समेत टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने दोनों घायलों को एनटीपीसी के धन्वंतरि अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद त्रिभुवन की हालत गंभीर बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया, जबकि छोटेलाल का इलाज अस्पताल में जारी है।
समय पर पुलिस की मदद मिलने से दोनों को त्वरित इलाज मिल सका और बड़ी अनहोनी टल गई। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।