आजमगढ़
आकाशीय बिजली ने ली युवती की जान

अहरौला (आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय संजू, पुत्री स्व. महेंद्र, शुक्रवार सुबह खेत में भूसा लेने गई थी। वह अपनी मां के साथ खेत पर पहुंची और जैसे ही भूसा लेकर मां से कुछ कदम आगे बढ़ी, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी। बिजली गिरने से संजू गंभीर रूप से झुलस गई। बेटी को तड़पते देख मां चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े।
लोगों ने तुरंत संजू को अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। अस्पताल परिसर में भी माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Continue Reading