वायरल
आईजी रामगोपाल गर्ग ने गूगल को भेजा नोटिस
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने साइबर ठगों से बचाव के लिए फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कार्रवाई के संबंध में गूगल को नोटिस भेजा है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए दुर्ग पुलिस के साइबर प्रहरी ग्रुप से जुड़ने की भी अपील की है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरूक हो सके।
रामगोपाल गर्ग ने कहा कि, “विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले साइबर ठग गूगल साइड का उपयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे शातिर अपराधी मुख्य रूप से बैंको, वॉलेट्स, यूपीआई, बीमा कंपनियों, चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाओं, होटलों, गैस एजेंसियों, और अन्य आवश्यक सेवाओं के कस्टमर केयर नंबरों को अपडेट करने के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “ठग गूगल साइड पर विज्ञापनों या फर्जी नंबर डालकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों के द्वारा किसी कंपनी का कस्टमर नंबर गूगल पर सर्च करते हैं, जिसमें फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का नंबर सबसे पहले आता है। इस नंबर पर लोग अपनी गोपनीय जानकारी शेयर करते हैं, जिससे ठगी का शिकार हो जाते हैं। अतः लोगों को सावधान और जागरूक होने की जरूरत है। जाने अनजाने में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, अपना ओटीपी किसी भी शेयर ना करें।”