गाजीपुर
अवैध असलहे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

सादात (गाजीपुर)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सादात थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ झुल्लन (पुत्र सतई राम, निवासी ग्राम बनगांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त को बापू महाविद्यालय मोड़ के आगे मरदापुर रेलवे फाटक के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अवैध हथियार की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ सादात थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading