वायरल
अमिताभ बच्चन के हमशक्ल अभिनेता फिरोज खान का निधन
टेलीविजन इंडस्ट्री से दिल दुखाने वाले खबर सामने आई है। अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, फिरोज का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है। उन्होंने फेमस कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर है’ और ‘शक्तिमान’ में काम किया था। फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था।
जानकारी के अनुसार, फिरोज खान पिछले कुछ समय से यूपी के बदाऊं जिले के काबूलपुरा क्षेत्र में स्थित अपने घर पर ठहरे हुए थे। 23 मई को सुबह उन्होंने बदाऊं में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बदाऊं में किया जाएगा। फिरोज खान ने 4 मई को मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी प्रस्तुति दी थी। उनके निधन से उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
फिरोज खान टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता में से एक थे। उन्होंने कई कॉमेडी शोज में काम किया। जिसमें ‘भाबी जी घर पर है’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’, ‘साहिब बीवी और बॉस’, ‘शक्तिमान’ और ‘जीजा जी छत पर है’ जैसे सीरियल्स में देखा गया। इतना ही नहीं, सिंगर अदनान सामी के पॉपुलर गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ में भी फिरोज खान नजर आए थे।