Connect with us

गाजीपुर

अमर शहीद हवलदार जगपति राम का 25वां शहादत दिवस कल

Published

on

शादियाबाद (गाजीपुर)। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अमर शहीद हवलदार जगपति राम का 25वां शहादत दिवस कल गुरुवार को शादियाबाद थाना चौराहा पर मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

शहीद हवलदार जगपति राम ने 16 जनवरी 2001 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनकी इस वीरता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

अमर शहीद हवलदार जगपति राम गाजीपुर जिले के थाना शादियाबाद के कस्बादयालपुर गांव के निवासी थे। गाजीपुर जिला, जिसे शहीदों की धरती के रूप में भी जाना जाता है, उसने देश को कई वीर सपूत दिए हैं, जिनमें हवलदार जगपति राम का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है।

कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आम जनता बड़ी संख्या में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शामिल होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa