मिर्ज़ापुर
अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों का लिया जायजा

मीरजापुर : मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने आज प्रातः फतहा घाट, बरियाघाट, नारघाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग और अलाव की व्यवस्था उचित पाई गई।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिले। नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि शेष आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
