वाराणसी
अनुदानित यूरिया के दुरुपयोग पर सीडीओ सख्त, औद्योगिक इकाइयों को चेतावनी

वाराणसी। जनपद में औद्योगिक इकाइयों द्वारा अनुदानित यूरिया के अनुचित उपयोग पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में औद्योगिक इकाइयों में छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई में उर्वरक निरीक्षक और उद्योग विभाग के अधिकारियों की टीम ने छह औद्योगिक इकाइयों के गोदामों का निरीक्षण किया। इनमें कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबुन, पेंट, मुद्रण स्याही, प्लाईवुड और अन्य उत्पाद बनाने वाली इकाइयां शामिल थीं। जांच के दौरान चार नमूने संग्रहित किए गए, लेकिन किसी भी इकाई में अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल नहीं पाया गया।
सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक संस्थान अनुदानित यूरिया के उपयोग से बचें। यदि किसी इकाई में इसका दुरुपयोग पाया गया, तो उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रूप से उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। वर्तमान में जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।