गाजीपुर
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में भाजपा ने शुरू किया ‘अटल स्मृति संकलन अभियान’
गाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक अटल स्मृति संकलन अभियान के पहले चरण की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, साहित्यकारों और चित्रकारों के माध्यम से अटल जी से जुड़े संस्मरण, साहित्य, संवाद और चित्रों का संकलन किया जा रहा है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर आयोजित बैठक में इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान नेता थे, जिनके नेतृत्व में भारत की छवि वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दूसरे चरण में 15 फरवरी से 15 मार्च तक अटल विरासत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें संग्रहित पुण्य स्मृतियों को आम जनता के दर्शनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।
कृष्ण बिहारी राय ने अपील की कि जो लोग अटल जी से जुड़े संस्मरण या धरोहर स्वरूप सामग्रियां रखते हैं, वे उन्हें अभियान के लिए उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा, “अटल जी की कृतियां हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं और उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके सुशासन और नेतृत्व से ही देश आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।”
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर और जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा भी मौजूद थे।