वाराणसी
अजय राय ने युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं संग की बैठक
वाराणसी। लहुराबीर स्थित केंद्रीय कार्यालय में रविवार को युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विंग की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। जबकि, सोशल मीडिया बैठक का संयोजन युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विनीत चौबे ने किया।
वाराणसी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने सोशल मीडिया के योद्धाओं को आह्वान किया कि, वे गांवों की हकीकत, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की वास्तविकता को सच्चाई के साथ सोशल मिडिया के माध्यम से समाज के सामने लाने का प्रयास करें आज देश की जनता को सोशल मीडिया पर कहीं अधिक भरोसा और यकीन है। हमें इस सच्चाई को सरकार की वास्तविक को जनता के सामने लाना है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सोशल मीडिया इंचार्ज मनीष तिवारी, राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह, प्रोफेसर सतीश राय, राघवेंद्र सिंह, दिलीप चौबे ,डॉ ओम प्रकाश राय, निर्पेन्द्र नारायण सिंह, सत्यम पांडेय, अनिल कनौजिया, इशांक चौबे, नमन पांडेय, यशपाल यादव, शुभम पाल, तन्मय दुबे, अरविंद सेठ समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।