खेल
अंडर 19 में भारत की बेटियों का कमाल, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने 2025 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात्र 82 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद भारत ने 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा बना लिया। गोंगाड़ी त्रिसा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि पारुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना पाई।
82 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। गोंगाड़ी त्रिसा ने 17 गेंदों में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि सानिका चलके (5) और कमलिनी (8) ने भी योगदान दिया। त्रिसा ने अंत तक नाबाद रहते हुए 44 रनों की पारी खेली और भारत को आसान जीत दिलाई।
यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है, क्योंकि टीम ने 2023 के बाद लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता है। कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, और फाइनल में गोंगाड़ी त्रिसा ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।